महाराष्ट्र में बाढ़: राहत के लिए CM फडणवीस और मंत्री दान करेंगे एक माह का वेतन

बाढ़ से जूझ रहे महाराष्ट्र  में अब तक बाढ़ और बारिश की वजह से 43 लोगों की जान चली गई है. राज्य के बाढ़ प्रभावित इलाकों से अभी तक 4 लाख लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला जा चुका है. राज्य में बाढ़ से हुई तबाही को देखते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और सभी कैबिनेट मंत्रियों ने मंगलवार को मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए अपना एक महीने का वेतन दान करने का फैसला किया है.
Shiv Sena slams Oppn for ‘playing politics’ over those hit by floods

मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) के एक अधिकारी ने कहा, इस राशि का उपयोग बाढ़ से प्रभावित लोगों को राहत देने और उनके पुनर्वास की सुविधा प्रदान करने के लिए किया जाएगा. इस ऐलान के बाद ही कई मंत्रियों ने मुख्यमंत्री राहत कोष में लाखों रुपये दान में दे दिए. सीएम फडणवीस ने दान देने वाले मंत्रियों और अन्य की तस्वीरें अपने ट्विटर एकाउंट पर शेयर करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया.

More videos

See All