हुड्डा का होगा हृदय परिवर्तन, तंवर को मान लेंगे नेता

कृषि एवं पंचायत मंत्री ओम प्रकाश धनखड़ ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा की 18 अगस्त को होने वाली परिवर्तन रैली पर तंज कसते हुए कहा कि रैली में हुड्डा का हृदय परिवर्तन होगा और वे प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर को नेता मान लेंगे। धनखड़ शनिवार को सर्किट हाउस में पत्रकारों से बात कर रहे थे। पत्रकारों के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि अगर बड़े परिवर्तन की बात है तो सबसे पहले हृदय परिवर्तन होना चाहिये। धनखड़ ने कहा कि महागठबंधन की बात वही करते हैं, जिनके अपने घरों में गठबंधन नहीं होता, जिनकी अपनी पार्टी में गठबंधन नहीं है।
वहीं झज्जर में धनखड़ ने कहा कि रविवार को भाजपा ने शहीदों की याद में हर घर में एक पौधा भिजवाने की तैयारी की है। धनखड़ ने कहा कि भाजपा ने एक घंटे में 68 हजार पौधे वितरित करने का लक्ष्य रखा है। हमारी टीमें पहले भी हर घर संजीवनी कार्यक्रम के तहत यह कार्य सफलतापूर्वक कर चुकी हैं। उन्होंने कहा कि अब जब अनुच्छेद 370 समाप्त हो गया है तो पूरे देश मेें एक झंडा, एक संविधान होगा और कश्मीर के लोगों को अलग अनुभूति प्राप्त होगी। कृषि मंत्री ने बताया कि शहीदों की याद में एक पेड़ कार्यक्रम के तहत गांव में सबसे पहला पौधा उक्त गांव में स्थित शहीद स्मारक पर रोपते हुए शहीद को नमन किया जाएगा। सभी पंचायतों को एक-एक पौधा बड़ का दिया जाएगा ताकि शहीदों की याद को अमर बनाया जा सके।

More videos

See All