अनुच्‍छेद 370 पर कांग्रेस में घमासान तेज, हुड्डा पिता-पुत्र ने फिर कह दी बड़ी बात

जम्‍मू-कश्‍मीर से अनुच्‍छेद 370 को हटाए जाने पर हरियाणा कांग्रेस में भी घमासान मच गया है। केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा उठाए गए कदम के समर्थन में वरिष्‍ठ कांग्रेस नेता व पूर्व मुृख्‍यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और उनके पुत्र दीपेंद्र हुड्डा एक बार फिर मुखर हुए हैं। दोनों नेताओं ने शुक्रवार को कहा कि वे इस संबंध में अपने पहले के स्‍टैंड पर कायम हैं। इससे अनुच्‍छेद 370 को हटाने का विरोध कर रही कांग्रेस के लिए परेशानी खड़ी हो गई है। दूसरी ओर, हरियाणा कांग्रेस के अध्‍यक्ष डॉ. अशोक तंवर ने कहा है कि अनुच्‍छेद 370 के मामले पर कांग्रेस में कोई मतभेद नहीं है।
बता दें कि जम्‍मू-कश्‍मीर से अनुच्‍छेद 370 को समाप्‍त करने के प्रस्‍ताव के पारित होने के बाद कांग्रेस नेता व रोहतक के पूर्व सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने पार्टी के स्‍टैंड के उलट इसका समर्थन किया था। इसके बाद पूर्व मुख्‍यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भी जम्‍मू-कश्‍मीर से अनुच्‍छेद 370 समाप्‍त करने का समर्थन किया था। इसके साथ ही राज्‍य में हिसार सहित कई जगहों पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार के इस कदम का स्‍वागत किया। हिसार में तो पार्टी के पदाधि‍कारी अनुच्‍छेद 370 के मामले में राहुल गांधी के बयान के विरोध में धरना भी दिया। कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता व विधायक कुलदीप बिश्‍नोई ने भी ट्वीट कर अनुच्‍छेद हटाने के फैसले को देश हित में बताया था।

More videos

See All