विधानसभा चुनावों के लिए बुलाई गई बैठक का गडकरी ने किया बहिष्कार, महाराष्ट्र बीजेपी में दो फाड़

महाराष्ट्र बीजेपी में दोफाड़ नजर आ रहा है। खासतौर से मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णविस और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के संबंधों में खटास नजर आने लगी है। बीजेपी सूत्रों का कहना है कि इसक असर आने वाले विधानसभा चुनावों पर पड़ सकता है।
केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी के निवर्तमान अध्यक्ष अमित शाह के नजदीकी माने जाने वाले महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णविस और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के बीच तलवारें खिंची हुई हैं। इस सार्वजनिक प्रदर्शन रविवार को उस समय हुआ जब बीजेपी की महाराष्ट्र इकाई की मुंबई में हुई कार्यकारिणी की बैठक से नितिन गडकरी नदारद रहे। उन्होंने पहले से तय किसी कार्यक्रम का बहाना बना दिया और चुनावों की तैयारी के मद्देनज़र हुई इस बैठक से दूरी बना ली। इस बैठक में मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णविस न सिर्फ मौजूद रहे बल्कि उन्होंने एक बार फिर मुख्यमंत्री बनने का ऐलान भी कर दिया।

More videos

See All