राजमार्ग परियोजनाओं के लिए सवा लाख करोड़ रुपये देगी एलआईसी

सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनी जीवन बीमा निगम (एलआईसी) राजमार्ग परियोजनाओं को पूरा करने के लिए वर्ष 2024 तक 1.25 लाख करोड़ रुपये की ऋण सुविधा देगी। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने रविवार को बताया कि बीमा कंपनी पांच वर्षों में चरणबद्ध तरीके से राशि का भुगतान करेगी।
उन्होंने कहा कि राजमार्ग मंत्रालय 8.41 लाख करोड़ रुपये की महत्वाकांक्षी भारतमाला परियोजना का समय पर क्रियान्वयन करना चाहता है। इसके जरिये अखिल भारतीय स्तर पर राजमार्गों का ‘ग्रिड’ बिछाया जा सकेगा। मंत्रालय इस परियोजना के लिए पेंशन और बीमा कोषों सहित वित्तपोषण के विभिन्न स्रोतों तक पहुंचना चाहता है। 

इस कड़ी में एलआईसी ने हमें एक साल में 25 हजार करोड़ रुपये और पांच साल में 1.25 लाख करोड़ रुपये का ऋण उपलब्ध कराने की पेशकश की है। एलआईसी के चेयरमैन आर. कुमार ने पिछले सप्ताह गडकरी से मुलाकात की थी। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ऋण सुविधा का इस्तेमाल भारतमाला परियोजना में होगा, जिसकी लागत 5.35 लाख करोड़ से बढ़कर 8.41 लाख करोड़ रुपये पहुंच गई है। 

More videos

See All