मुंबई में मौत के 600 आशियाने जिन्हें बीएमसी ने भेज रखा है नोटिस

मायानगरी मुंबई के डोंगरी इलाके में मंगलवार को एक 4 मंजिला इमारत के गिरने से बड़ा हादसा हो गया. यह इमारत डोंगरी के टंडेल रोड पर स्थित थी. इस हादसे में 40-50 लोगों के दबे होने की आशंका है. इस इमारत में 8 से ज्यादा परिवार रहते थे. गृह निर्माण मंत्री राधाकृष्ण विखे पाटील के मुताबिक हादसे में अब तक 12 लोगों की मौत हो चुकी है. म्हाडा की इमारत पुननिर्माण के लिए डेवलपर को दी गयी थी - वहीं MHADA के अध्यक्ष उदय सामंत ने जानकारी दी है कि इस बिल्डिंग में 15 परिवार रहते थे. 
आपको बता दें कि मुंबई में ऐसी कई बिल्डिंग है जिन्हें बीएमसी की तरफ से नोटिस भेजा गया है. जानकारी के मुताबिक शहर में मौत के 600 आशियाने हैं. इन्हें बीएमसी से नोटिस भेजा गया है. फिर भी हजारों लोग इन इमारतों में जान जोखिम में डालकर रह रहे हैं. बारिश के मौसम में उनके सिर पर कच्चे धागे से बंधी तलवार लटकी रहती है. मुंबई के डोगरी इलाके की ऐसी ही एक इमारत मंगलवार को ढह गई. आज जो इमारत गिरी है वो म्हाड़ा (MHADA) की बताई जा रही हैं.

More videos

See All