PM मोदी ने फिर चौंकाया, बीजेपी सांसद ओम बिड़ला होंगे लोकसभा के नए स्पीकर

सत्रहवीं लोकसभा की शुरुआत हो चुकी है, सत्र के पहले दिन कुल 313 सांसदों ने शपथ ली. आज दूसरे दिन बाकी बचे सांसद शपथ लेंगे. पीएम मोदी ने एक बार फिर चौंकाते हुए ओम बिड़ला को लोकसभा  स्पीकर बनाने का फैसला किया है. वह आज अपना नामांकन करेंगे और 19 जून को सदन में मतदान होना है. पहले ही दिन सदन में कई विवाद देखने को मिले, जिसमें भोपाल से सांसद साध्वी प्रज्ञा की शपथ और सांसदों का भारत माता की जय का नारा लगाना शामिल रहा. पहले दिन शपथ लेने वालों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह, राजनाथ सिंह, राहुल गांधी जैसे दिग्गज शामिल रहे. राजस्थान के कोटा से बीजेपी सांसद ओम बिड़ला लोकसभा के नए स्पीकर होंगे. 

Read News- क्यों होता है लोकसभा में ग्रीन और राज्यसभा में रेड कारपेट?

हालाँकि लोकसभा स्पीकर के लिस्ट में जिन 5 दिग्गज के नाम सामने आ रहे थे, लोकसभा अध्यक्ष बनने की रेस में पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी, राधामोहन सिंह, रमापति राम त्रिपाठी, एसएस अहलुवालिया और डॉ. वीरेंद्र कुमार जैसे कई दिग्गज नेताओं के नाम शामिल बताए जा रहे थे. उनमें ओम बिड़ला का नाम नहीं था. मोदी सरकार के 2.0 में लोकसभा अध्यक्ष के पद पर कौन विराजमान होगा, इसका फैसला अब हो गया. लेकिन नरेंद्र मोदी ने अचानक से यह नाम आगे कर सबको चौकाने का काम किया गया है. 

More videos

See All