हुड्डा कर रहे दिल्ली में समर्थकों संग बैठक, हरियाणा कांग्रेस की लड़ाई में दबाव की रणनीति

लोकसभा चुनाव में हरियाणा की सभी दस सीटों पर कांग्रेस की हार के बाद नई दिल्ली में पार्टी नेताओं के बीच हुई तकरार से अलग पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा अपने समर्थकों के साथ बैठक कर रहे हैं। बैठक में हिस्सा लेने के लिए सुबह से ही हुड्डा समर्थक पहुंचने शुरू हो गए थे।
हुड्डा ने यह बैठक विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक रणनीति तैयार करने के लिए बुलाई है। बैठक में हिस्सा लेने के लिए राज्यभर से हुड्डा समर्थक पहुंचे हैं। आज की यह बैठक हरियाणा कांग्रेस के लिए महत्वपूर्ण मानी जा रही है। 
बता दें, हरियाणा कांग्रेस में नेताओं के बीच गुटबाजी चरम पर है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के समर्थक विधायक मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष डा. अशोक तंवर को हटाने के लिए हाईकमान पर दबाव बढ़ा रहे हैं। कांग्रेस के 17 विधायकों में से 13 तंवर को हटाने के हक में हैं। यह सभी विधायक हुड्डा खेमे के हैं। हुड्डा समर्थक इस बैठक में कोई बड़ा निर्णय ले सकते हैं।

More videos

See All