महागठबंधन पर हुड्डा का बड़ा इशारा, बोले- अभी तेल देखो फिर तेल की धार

वरिष्ठ कांग्रेस नेता व पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा का 9 जून को दिल्ली में वरिष्ठ कांग्रेसियों की बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर अगली रणनीति तय की जाएगी। इसके बाद कार्यकर्ताओं की भी बैठक बुलाई जाएगी। अलग झंडे और डंडे के सवाल पर हुड्डा ने कहा ऐसा कुछ नहींं है। डंडा और झंडा तो यही है। महागठबंधन के सवाल पर हुड्डा ने कहा तेल देखो फिर तेल की धार यानि इंतजार करेंगे।
लोकसभा चुनाव में बीजेपी की जीत पर हुड्डा ने कहा कि यह मोदी लहर औऱ छद्म राष्ट्रवाद के प्रचार की जीत है। हरियाणा में कांग्रेस की हार के भी यही कारण है। कुछ पार्टी का संगठन भी वजह है। चौटाला परिवार से दोस्ती हो सकती है या नहीं इस पर हुड्डा ने कहा कि चौटाला साहब का और मेरा राजनीतिक मतभेद है, लेकिन उनके बच्चे मेरे और मेरे बच्चे उनके हैंं। सामाजिक रिश्ते राजनीति से अलग होते हैंं। हुड्डा ने नेताओं को सभ्य भाषा का इस्तेमाल करने की नसीहत भी दी।

More videos

See All