चौटाला के बहाने हुड्डा ने निकाली अपनी टीस, बोले- खट्टर ने चुनाव में मेरे बारे में कहा था

इनेलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला द्वारा बीते शुक्रवार को मनोहर लाल को नकारा बताए जाने के बाद सियासी बयानबाजी तेज हो गई है। पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने चौटाला के बहाने अपनी टीस निकालते हुए कहा कि सभ्य भाषा का इस्तेमाल करना चाहिए। सीएम मनोहर लाल ने मेरे बारे में कहा तो मैंने कहा था कि जिम्मेदारी वाले पद पर बैठकर, जिम्मेदारी से बात करनी चाहिए। इसमें चाहे मैं हूं, चाहे मनोहर लाल खट्टर हैं या फिर चौटाला हैं। 
ओमप्रकाश चौटाला द्वारा दीपेंद्र की तारीफ किए जाने पर भूपेंद्र हुड्डा ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हमारे राजनीतिक मतभेद हैं। व्यक्तिगत मतभेद नहीं है। दीपेंद्र उनका बच्चा है। बच्चा कोई अच्छा काम करता है तो बुजुर्ग को अच्छा लगता ही है। इसी नाते से उन्होंने कहा है। चौटाला परिवार में जब पार्टी अलग हुई तो मैंने इन्हें कहा था कि इस मतभेद को घर में बैठकर सुलझा लेना चाहिए। इससे उनका बड़ा नुकसान हुआ है। 

More videos

See All