राज ठाकरे ने शरद पवार से की मुलाकात, 45 मिनट तक चली बैठक

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे ने इस सप्ताह की शुरुआत में एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार से मुलाकात की. सूत्रों ने यह जानकारी दी. यह मुलाकात ऐसे समय में हुई जब यह अटकलें लग रही हैं कि राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के लिए विपक्ष के गठबंधन का हिस्सा हो सकती है. 
एनसीपी के सूत्रों ने बुधवार को बताया कि सोमवार शाम को यहां पवार के आवास पर हुई बैठक करीब 45 मिनट तक चली. मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ने वाले विपक्ष के महागठबंधन के सदस्यों ने मंगलवार को विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा-शिवसेना के खिलाफ संयुक्त मोर्चा खोलने की येाजनाओं पर चर्चा की. राज्य में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं.

More videos

See All