राजीव गांधी पर टिप्पणी को लेकर पवार ने की मोदी की आलोचना, बोले 'पीएम को यह शोभा नहीं देता'

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी ) प्रमुख शरद पवार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत राजीव गांधी को ‘‘भ्रष्टाचारी नंबर एक’’ बताए जाने समेत उन पर लगाए गए तमाम आरोपों के लिये गुरुवार को निंदा की. शरद पवार ने कहा कि प्रधानमंत्री को ऐसे व्यक्ति के बारे में इस तरह की टिप्पणी करना शोभा नहीं देता जो जीवित न हो. 
पीएम मोदी ने उत्तर प्रदेश की एक रैली में पिछले शनिवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा, 'आपके पिता (राजीव गांधी) को उनके दरबारी मिस्टर क्लीन करार देते थे लेकिन उनका जीवन ‘भ्रष्टाचारी नंबर एक’ के तौर पर समाप्त हुआ.' 
इसके अलावा, एक सनसनीखेज आरोप में पीएम मोदी ने बुधवार को गांधी परिवार पर युद्धपोत आईएनएस विराट का इस्तेमाल “पर्सनल टैक्सी” के तौर पर करने की बात कही जब राजीव गांधी प्रधानमंत्री थे. 

More videos

See All