Molitics Logo

बसपा सुप्रीमो मायावती के खिलाफ अमर्यादित बोल तमाम राजनीतिक दल नाराज

भाजपा विधायक साधना सिंह के बसपा सुप्रीमो मायावती के प्रति अमर्यादित बोल तमाम राजनीतिक दल नाराज हैं। समाजवादी पार्टी और रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए) ने तो इस मामले में कार्रवाई की मांग की है। साधना सिंह के बयान के बाद बसपा और भाजपा भी हमलावर हैं। उल्लेखनीय है कि भाजपा विधायक ने मायावती की पहचान, उनकी पोशाक और स्टेट गेस्ट हाउस कांड समेत उनसे जुड़े कई निजी मसलों पर घोर अमर्यादित बयान दिया था।