बिहार कांग्रेस ने गिरिराज सिंह को चेताया, 'राहुल गांधी पर अनाप-शनाप न बोलें'
बिहार कांग्रेस के तेवर कम नहीं हो रहे हैं। बीजेपी पर पार्टी नेताओं का हमला जारी है। बिहार कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष कौकब कादरी ने बीजेपी के फायर ब्रिगेड नेता व केंद्रीय राज्यमंत्री गिरिराज सिंह पर जबर्दस्त पलटवार किया है। इतना ही नहीं, उन्होंने कड़ी चेतावनी भी दी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस आलाकमान राहुल गांधी के खिलाफ अनाप-शनाप बयान देने से गिरिराज सिंह बाज आएं।
बिहार कांग्रेस के कौकब कादरी ने केंद्रीय राज्यमंत्री को चेताते हुए कहा कि यदि इसी तरह का बयान गिरिराज सिंह देते रहें तो उनका रास्ता चलना मुश्किल हो जाएगा। जगह-जगह कांग्रेस की ओर से उनका विरोध किया जाएगा. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की लोकप्रियता किसी से छिपी हुई नहीं है।