200 लोगों की सुरक्षा को लेकर कभी खाना छोड़कर एयरपोर्ट पहुंचे थे वाजपेयी

लखनऊ के सांसद और प्रदेश भाजपा सरकार में मंत्री रहे लालजी टंडन की देश के पूर्व प्रधानमंत्री व लखनऊ के सांसद रहे अटल बिहारी वाजपेयी से आत्मीयता जगजाहिर है। वर्ष 1991 से लखनऊ के 5 बार सांसद रहे अटल बिहारी वाजपेयी के यहां सबसे खास लालजी टंडन ही थे। वाजपेयी के सहज और सरल स्वभाव की बानगी लालजी टंडन ने कुछ यूं बयां की।
बात वर्ष 1991 की है। वाजपेयी लखनऊ से पहली बार सांसद बन चुके थे। प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगा था। उसी समय रामजन्म भूमि आंदोलन को लेकर युवाओं में जबर्दस्त जोश था। अटल जी मीराबाई मार्ग स्थित वीआईपी गेस्ट हाऊस के कमरे में रात को मेरे साथ खाना खा रहे थे। अटल जी को रात 10 बजे लखनऊ मेल से नई दिल्ली जाना था। उसी समय राज्यपाल के सलाहकार गोस्वामी और लखनऊ के डीएम अशोक प्रियदर्शी बदहवास से उस कमरे में घुसते चले आए।

More videos

See All