Molitics Logo

सही लोग वंचित हैं और गलत नामों की भरमार है वोटर लिस्ट में : कांग्रेस

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधिमंडल ने नई दिल्ली में निर्वाचन आयोग पहुंचकर प्रदेश में 42 लाख से ज्यादा लोगों के डुप्लीकेट नाम वोटर लिस्ट में जोड़े जाने के संदर्भ में ज्ञापन देकर शिकायत की है। शिकायत में कहा गया है कि राजस्थान में वर्ष 2013 से 2018 के बीच लगभग 70 से 80 लाख की संख्या में मतदाताओं में वृद्धि हुई है, जो जनसंख्या के अनुपात में कई गुना ज्यादा है। उन्होंने कहा कि इतने बड़े अनुपात में मतदाताओं के बढ़ने से स्पष्ट होता है कि लाखों नाम गलत तरीके से जुड़ गए हैं, जबकि इसके विपरीत कई लोग मतदाता सूची में नाम जुड़वाने से वंचित हैं। यह जानकारी राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट तथा एआईसीसी विधि, मानवाधिकार एवं आरटीआई विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष विवेक तनखा ने बुधवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर मीडिया को दी।