राम माधव बोले, 'जम्मू-कश्मीर में बीजेपी भविष्य में भी सरकार का हिस्सा होगी'

जम्मू-कश्मीर में सरकार बनाने की अटकलों के बीच शनिवार को पार्टी के वरिष्ठ नेता राम माधव ने कहा कि भविष्य में भी बीजेपी सरकार का हिस्सा होगी क्योंकि राज्य में कभी भी सत्ता में नहीं होने का ‘अपशकुन’ खत्म हो गया है. राज्य में पार्टी मामलों के प्रभारी माधव का बयान जम्मू-कश्मीर में पीडीपी के साथ बीजेपी का गठबंधन टूटने के कुछ महीने बाद आया है. माधव ने कहा, "मैं विश्वास के साथ कहता हूं कि जम्मू-कश्मीर में फिर कभी जब सरकार बनेगी तो बीजेपी उसका हिस्सा होगी." उन्होंने कहा, "अपशकुन खत्म हो गया है." 
माधव ने एक समारोह में कहा कि बीजेपी जब सत्ता में आएगी तो वह जम्मू-कश्मीर को नई दिशा में ले जाने के लिए काम करेगी. पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी- भारतीय जनता पार्टी का गठबंधन जून में टूट जाने के बारे में माधव ने कहा कि कठिनाइयां थीं लेकिन कुछ उपलब्धियां हासिल हुईं. उन्होंने कहा, "हम काफी काम करना चाहते थे लेकिन जब हमने सोचा कि हमारे मुताबिक चीजें नहीं हो रही हैं तो हम (सरकार से) बाहर आ गए."

More videos

See All