Molitics Logo

'लोक कल्याण मित्रों' की नियुक्ति चहेतों को खुश करने की कोशिश: मायावती

बसपा सुप्रीमो मायावती ने योगी सरकार के फैसले पर सवाल उठाते हुए सरकार पर जनता के धन का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है। उन्होंने शनिवार को जारी किए गए बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त की। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सरकारी विभागों में हजारों पद खाली पड़े हैं।

उन्हें भरने के बजाय यूपी सरकार लोक कल्याण मित्रों की नियुक्ति कर अपने चहेतों को खुश करने की कोशिश कर रही है। जो कि सरकारी धन का दुरुपयोग है। आपको बता दें कि मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में योगी सरकार ने सरकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार व फीडबैक के लिए ब्लॉक स्तर पर लोक कल्याण मित्रों की नियुक्ति के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी।