कांग्रेस ने लोकसभा में उठाया कठुआ-उन्नाव मामला, स्पीकर बोलीं- बलात्कार पर राजनीति नहीं

संसद में शुक्रवार को अविश्वास प्रस्ताव पर बहस चली। जिसमें सत्तासीन एनडीए सरकार ने विश्वास मत हासिल कर लिया था। इसके बाद आज सदन की कार्यवाही जैसे ही शुरू हुई अलवर लिंचिंग की घटना को लेकर हंगामा शुरू हो गया। जिसकी वजह से राज्यसभा की कार्यवाही को कुछ देर के लिए स्थगित करना पड़ा था। वहीं लोकसभा की कार्यवाही चल रही है।
इस दौरान कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कठुआ-उन्नाव मामला भी सदन में उठाया। उन्होंने एनसीआरबी रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि देश में लगातार बलात्कार की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। हालांकि लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने बीच में ही उनकी बात काटते हुए कहा 'बलात्कार को राजनीतिक रंग मत दीजिए। मैं भी एक औरत हूं।' 

More videos

See All