गुजरात कांग्रेस को एक और झटका, अब इस विधायक ने कही पार्टी छोड़ने की बात

एक तरफ बीजेपी लगातार अपने लक्ष्य को ऊंचा करते हुए चुनावों में बड़ी जीत का दावा कर रही है, वहीं अपने अस्तित्व से जूझ रही कांग्रेस में अंदरूनी बगावत खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. कांग्रेस को सबसे बड़ी चुनौती गुजरात में मिल रही है. यहां हाल ही में पार्टी के वरिष्ठ नेता ने कांग्रेस का दामन छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए थे. अब उनके बाद एक और वरिष्ठ नेता ने बगावत शुरू कर दी है. पार्टी में बवाल को देखते हुए खुद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी 16-17 जुलाई को गुजरात का दौरा करने जा रहे हैं.
बता दें कि 3 जुलाई को गुजरात में कोली समाज के बड़े नेता तथा विधायक कुंवरजी बावलिया ने कांग्रेस से इस्तीफा देकर बीजेपी का दामन थाम लिया था. सत्तारूढ़ बीजेपी ने उन्हें तुरंत मंत्री भी बना दिया था. कुंवरजी बावलिया राजकोट जिले की जसदन विधानसभा सीट से विधायक हैं. वह कांग्रेस के टिकट पर राजकोट सीट से दो बार लोकसभा सदस्य भी रह चुके हैं. कांग्रेस इस झटके से उबर भी नहीं पाई कि पार्टी के एक अन्य कद्दावर नेता और विधायक विक्रम माडम ने भी पार्टी छोड़ने के संकेत दिए हैं. सोशल मीडिया पर उनका एक ऑडियो क्लिप तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह पार्टी के एक कार्यकर्ता से बातचीत में कांग्रेस छोड़ने की बात कह रहे हैं. इस क्लिप में वह कह रहे हैं कि वह खुद पार्टी नहीं छोड़ेंगे, बल्कि पार्टी में रहते हुए ऐसे काम करेंगे और ऐसे मुद्दे उठाएंगे कि प्रदेश अध्यक्ष अमित चावड़ा खुद ही उन्हें पार्टी से निकाल दें. 

More videos

See All