अरावली एक्सप्रेस अब अमरापुर अरावली एक्सप्रेस हुई, सिंधी समाज ने आभार जताया

शिक्षा राज्य मंत्री वासुदेव देवनानी की पहल पर रेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा अरावली एक्सप्रेस का नाम बदल कर अमरापुर अरावली एक्सप्रेस किया गया है। अमरापुर, जयपुर स्थित सिंधी समाज का देश के प्रमुख और पवित्र 300 दरबार का शीर्ष है। देश के कोने-कोने से इस स्थान पर सिंधी समुदाय के लोग आते हैं। राज्य के सिंधी समाज ने देवनानी की इस पहल को समाज के लिए सौगात बताते हुए इसके लिए उनका आभार जताया है।उल्लेखनीय है कि शिक्षा राज्य मंत्री निरंतर इसके लिए प्रयासरत थे। उन्होंने पूर्व रेल मंत्री सुरेश प्रभु से भी इस संबंध में आग्रह किया था। हाल ही में देवनानी ने रेल मंत्री पीयूष गोयल से दिल्ली में व्यक्तिशः भेंट कर भी अरावली एक्सप्रेस का नामकरण सिंधी समाज की भावनाओं को ध्यान में रखते अमरापुर अरावली एक्सप्रेस किये जाने का आग्रह किया था। शिक्षा राज्य मंत्री ने केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल का इसके लिए आभार जताया है। उन्होंने कहा कि यह पवित्र स्थल से जुड़ी जनभावनाओं का सम्मान है।