Molitics Logo

तृणमूल से कुणाल की बढ़ रही नजदीकियां

कोलकाता : लंबे समय से कुणाल घोष के साथ तृणमूल कांग्रेस की दूरी बढ़ी हुई थी. पार्टी के रुख को देखते हुए कोई भी नेता उनके पास फटकने को तैयार नहीं था. 
 
लेकिन जैसे ही कुणाल का सांसद पद खत्म हुआ और विदाई की बेला में दिल्ली के संसद भवन में तृणमूल कांग्रेस के दफ्तर में ममता बनर्जी ने कुणाल से बातचीत की, तो उसे देखते हुए अब तृणमूल कांग्रेस के नेता फिर से कुणाल घोष से निकटता बढ़ाने में जुट गये हैं. 
दोनों के बीच निकटता की तस्वीर राममोहन सम्मेलिनी क्लब की ओर से बच्चों के लिए आयोजित चित्रांकन प्रतियोगिता में भी दिखी. मौके पर अर्से बाद मंत्री साधन पांडे, विधायक परेश पाल, उपमेयर इकबाल अहमद नजर आये और आपस में काफी देर बातचीत भी की.