अखिलेश यादव का बीच रास्ते में रोका हेलीकॉप्टर, सपा ने कहा- बीजेपी को देख रही है हार

  • देश के 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव की तैयारियां में जुटी सारी राजनीतिक पार्टियां रैलियां और जनसभाएं करने में जुटी है, चुनाव प्रचार के साथ बयानबाजी का दौर जारी है। 
  • सपा प्रमुख अखिलेश यादव की 28 जनवरी को चुनाव जनसभा के तौर पर जयंत चौधरी के साथ मुजफ्फरनगर में प्रेस-कान्फेस में शामिल होना था पर रास्ते में हेलीकॉप्टर को रोक दिया गया। 
  • सपा ने पलटवार करते हुए कहा कि 'अखिलेश यादव के हेलीकॉप्टर को रोकना दुर्भाग्यपूर्ण है और संविधान की हत्या भी, बीजेपी अपनी हार देख रही है, इसलिए ऐसी हरकत कर रही है।'
  • हेलीकॉप्टर अभी भी बिना कोई कारण बताए दिल्ली में बंद किया था और उसे मुजफ्फरनगर जाने की अनुमति नहीं दी गई जबकि भाजपा के एक शीर्ष नेता ने अभी यहां से उड़ान भरी है।'
  • 'यह भाजपा को खोने की एक हताश साजिश है, जनता सब समझ रही है,' आगे कहा कि सपा संघर्ष के इतिहास में ये दिन भी दर्ज होगा, हम जीत की ऐतिहासिक उड़ान भरने जा रहे हैं।'

यह भी पढ़े :- उप्र बीजेपी उम्मीदवारों की सूची आई सामने, CM के मीडिया सलाहकार समेत शामिल हुए कई दिग्गज

More videos

See All