
स्वामी प्रसाद मौर्य और डा.धर्म सिंह ने ली सदस्यता, सपा और रालोद ने उतारे 29 सीटों पर प्रत्याशी
- योगी सरकार से 11 जनवरी को इस्तीफा देने वाले पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के बाद डा.धर्म सिंह ने भी अपने कार्यकर्ताओं के साथ 14 जनवरी को सपा पार्टी की सदस्यता प्राप्त कर ली।
- योगी सरकार की सदस्यता छोड़कर 2 मंत्रियों और 4 विधायक सपा में शामिल हुए है वहीं OBC नेता दारा सिंह चौहान भी अपनी पार्टी से इस्तीफा दे देकर सपा से जल्द जुड़ने के कयास नज़र आ रहे है।
- उत्तर प्रदेश में 14 फरवरी से विधानसभा चुनाव आयोजित करवाएं जाएंगे और यहां 7 चरणों में मतदाता अपने वोट डालेंगे और प्रदेश में नई 18वीं विधानसभा का गठन किया जाएगा।
- सपा और रालोद ने गठबंधन पर मुहर लगाते हुए 13 जनवरी को पश्चिमी उत्तर प्रदेश की 29 सीटों के उम्मीदवारों में सपा ने 10 सीटों पर और रालोद ने 19 सीटों पर अपने प्रत्याशी मैदान में उतारे हैं।
- रालोद पार्टी के प्रवक्ता संदीप चौधरी ने बताया कि 'टिकट वितरण में उम्मीदवार की पृष्ठभूमि पर गौर किया गया, रालोद के घोषित उम्मीदवारों में से किसी की भी आपराधिक पृष्ठभूमि नहीं है।'
यह भी पढ़े :- बसपा प्रत्याशी रामफूल पर दर्ज हुआ मुकदमा, आचार संहिता और कोरोना नियमों के उल्लंघन लगा आरोप

