PM मोदी वीडियो कांफ्रेंसिंग से जुड़े राष्ट्रीय युवा महोत्सव में, कहा- देश को मिली डेमोग्राफी और डेमोक्रेसी

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुडुचेरी में 12 जनवरी को 25वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव का वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़कर जनता को संबोधित करते हुए कार्यक्रम का उद्घाटन किया।
  • PM ने कहा कि 'आज़ादी के अमृत महोत्सव में सभी को राष्ट्रीय युवा दिवस की बहुत-बहुत शुभकामनाएं और भारत मां की महान संतान स्वामी विवेकानंद की जयंती पर मैं नमन करता हूं।'
  • 'विश्व भी ये मानता है कि भारत के साथ दो असीम शक्तियां डेमोग्राफी और डेमोक्रेसी हैं और भारत अपने युवाओं को डेमोग्राफिक डिविडेंड के साथ डवलपमेंट ड्राइवर भी मानता है।'
  • आगे कहा कि जिस देश के पास जितनी युवा जनसंख्या है उसके सामर्थ्य को उतना ही बड़ा माना जाता है और भारत के युवा में अगर टेक्नालजी का आकर्षण है तो लोकतन्त्र की चेतना भी है।'
  • 'अब युवा बदल चुका है युवा में क्षमता, सामर्थ्य और पुरानी रूढ़ियों का बोझ लेकर नहीं चलता, वो उन्हें झटकना जानता है यही युवा, खुद को, समाज को, नई चुनौतियों को विकसित करना जानता है।'


यह भी पढ़े :- PM सुरक्षा में चूक मामले की जांच के लिए बनी नई कमेटी, उच्चतम न्यायालय ने की घोसणा

More videos

See All