हरियाणा में 26 जनवरी तक बंद हुए स्कूल कॉलेज, कोरोना के चलते 11 जिलें में रेड अलर्ट जारी

  • प्रदेशों में कोरोना और ओमीक्रॉन वैरियंट के मामले निरंतर सामने मिल रहे और राज्य सरकारें कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते कड़ाई से नियमों का लागू कर रही है। 
  • हरियाणा सरकार ने भी कुछ नियमों में परिवर्तन कर स्कूलों और अन्य शिक्षण संस्थानों को 26 जनवरी तक बंद रखने का ऐलान किया है और स्कूलों में 12 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश जारी है। 
  • 'कोरोना महामारी के बढ़ते मामलों के मद्देनजर विद्यार्थियों की सुरक्षा हेतू सरकार द्वारा राज्य के स्कूलों तथा कॉलेजों को 26 जनवरी तक बंद रखने का निर्णय लिया गया है।'
  • 'अवकाश में ऑनलाइन शिक्षण जारी रहेगा, जिसमें आगामी बोर्ड़ और अन्य परीक्षा की तैयारी पर केंद्रित होकर स्कूल और कॉलेज आवश्यक कार्रवाई करेंगे,' ये जानकारी हरियाणा शिक्षा मंत्री ने दी है। 
  • हरियाणा में 9 जनवरी को कोरोना के 5166 नए मामले सामने आए है और फ़िलहाल संक्रमण को देखते हुए 11 जिलों रेड अलर्ट पर है, इसी के साथ कोरोना के 18,298 केस एक्टिव है। 


यह भी पढ़े :- देश के 27 प्रदेशों में फैला ऑमिक्रॉन वेरिएंट, ओडिशा में संक्रमण से हुई दूसरी मौत