PM मोदी पंजाब को देंगे विकास प्रोजेक्टों की सौगात, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और राज्यपाल रहेंगे मौजूद

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पंजाब के फिरोजपुर में चुनावी रैली कर बीजेपी के चुनाव प्रचार की शुरुआत करेंगे और प्रदेश में कई परियोजनाओं की सौगातें देंगे। 
  • PM मोदी पंजाब में 42,750 करोड़ रुपये के परियोजनाओं और प्रोजेक्टों की सौगातें देंगे और इस दौरान कैप्टन अमरिंदर सिंह भी मोदी के साथ मंच पर साथ दिखाई देंगे। 
  • फिरोजपुर में PGI के सेटेलाइट सेंटर का शिलान्यास, दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेस वे और कपूरथला-होशियारपुर में दो नए मेडिकल कॉलेज के शामिल हैं। 
  • खराब मौसम होने और बारिश होने पर भी रैली में शामिल होने के लिए बीजेपी नेता पहुंचने शुरू हो गए हैं और PM मोदी रैली में शामिल होने के लिए बठिंडा पहुंच गए हैं। 
  • 3 कृषि कानूनों की वापसी और किसान आंदोलन के बाद PM मोदी का यह पहला पंजाब दौरा है और इस समय केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया और राज्यपाल बनवारी लाल राजपुरोहित भी हिस्सा लेंगे। 

यह भी पढ़े :- झारखंड में हुआ दर्दनाक सड़क हादसा, 11 लोगों की मौत होने की मिली जानकारी