अंबाला-दिल्ली हाईवे पर हुई बसों की टक्कर, हादसे में 10 घायलों के साथ 5 लोगों की मौत

  • हरियाणा के अंबाला-दिल्ली हाईवे पर हीलिंग टच अस्पताल के नजदीक 27 दिसंबर सोमवार की सुबह सड़क हादसा हो गया। 
  • इस हादसे में तीन पर्यटक बसों की आपस में टक्कर हुई जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई और 10 अन्य लोगों के घायल होने की पुष्टि हुई हैं।
  • पुलिस ने बसों शवों को निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेजा है, पुलिस ने 4 शवों की पहचान कर ली है और 1 मृतक की पहचान नहीं हो पाई। 
  • मृतकों की पहचान छत्तीसगढ़ मीना देवी, झारखंड राहुल, छत्तीसगढ़ रोहित, उप्र कुशीनगर प्रदीप के रूप में हुई परंतु एक मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई। 
  • दुर्घटना के वक्त सारे यात्री बसों में सो रहे थे और आगे वाली बस अचानक रुकने से पीछे आ रही 2 बसें आपस में टकरा गईं और भयकर हादसा हो गया। 

यह भी पढ़े :- मंझनपुर की रैली मे सीएम योगी की हुंकार, कहा- बुआ-बबुआ को फिर से हराएंगे