PM मोदी ने किया फिनटेक पर 'इनफिनिटी फोरम' का उद्घाटन, उद्योग द्वारा प्रौद्योगिकी और नवाचार के लाभ पर होगी चर्चा

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 3 दिसंबर को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से फिनटेक पर 'इनफिनिटी फोरम' का उद्घाटन किया, इस कार्यक्रम में 70 से अधिक देश हिस्सा ले रहे है। 
  • 'इन्फिनिटी फोरम' का उद्घाटन करते हुए कहा कि मैं आप सभी का में स्वागत करता हूं, इससे मुद्रा का इतिहास ज़बरदस्त विकास दिखा है।
  • प्रौद्योगिकी वित्त में बड़ा बदलाव नज़र आ रहा है  और पिछले साल मोबाइल से किया भुगतान, एटीएम कार्ड से की जाने वाली पैसों की निकासी से अधिक था।
  • फिनटेक पहल को फिनटेक क्रांति में बदलने का समय आ गया है, एक क्रांति जो देश के हर नागरिक को वित्तीय सशक्तिकरण प्रदान करती है।
  • ये कार्यक्रम दो दिन चलने वाला है इस दौरान 'कैसे समावेशी वृद्धि और बड़े पैमाने पर लोगों की सेवा के लिए फिनटेक उद्योग द्वारा प्रौद्योगिकी और नवाचार का लाभ उठाया जा सकता है।' इस पर चर्चा होगी। 

     
यह भी पढ़े :- दिल्ली प्रदूषण- केंद्र सरकार ने टास्क फोर्स का किया गठन, SC द्वारा 10 दिसंबर को होगी अगली सुनवाई

More videos

See All