ओमिक्रॉन-10 दिनों में विदेशों से लौटे 60 यात्री, सरकार के लिए मुसीबत बने 30 लोग

  • कर्नाटक में पिछले दिनों ओमिक्रॉन वैरिएंट के दो मरीज़ मिलने का मामले सामने आया है। 
  • ओमिक्रॉन वैरिएंट को सबसे पहले दक्षिण अफ्रीका में पहचाना गया था और स्वास्थ्य विभाग इसलिए सख़्त है। 
  • आंध्र प्रदेश में पिछले 10 दिनों में विदेशों से 60 यात्री स्वदेश लौटे है, जिसमें 9 अफ्रीका से आए हैं। 
  • ओमिक्रॉन वैरिएंट के खतरे के ध्यान में रखते हुए सरकार को इन लोगों का 'आरटी-पीसीआर टेस्ट' कराना है।
  • आए 60 लोगों में से 30 लोग विशाखापट्टनम में रुके हैं, बाकी 30 लोगों को सरकार टेस्ट के लिए ख़ोज रही और इस स्थिति को लेकर ये यात्री ग़भीर नज़र नहीं आ रहे। 
     
यह भी पढ़े :- ओमिक्रॉन का भारत में आगमन, स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी मरीजों की जानकारी

More videos

See All