
हरियाणा- नौकरियों में फर्जीवाड़े के मामले की जांच हुई बंद, सुजरेवाला ने पूछा- भाजपा जजपा है किसके साथ
- रणदीप सुजरेवाला ने हरियाणा सरकार पर आरोप लगाया कि सरकार नौकरियों में फर्जीवाड़े के मामले को लेकर जांच बंद कर रही है।
- सरकार और विजिलेंस ने अदालत में कमजोर तथ्य रखे हैं, जिससे आरोपियों का पुलिस रिमांड खत्म हो गया और उनको जेल भेज दिया गया।
- भाजपा और जजपा सरकार को फैसला करना पड़ेगा कि वह नौकरी बेचने वालों के साथ हैं या हरियाणा के युवाओं के साथ है।
- आरोपियों ने HSSC व BSEH के नौकरी बिक्री घोटालों के साथ अन्य भर्तियों में भी गड़बड़ी की बात स्वीकार की है।
- इस मामले को केवल एचसीएस की 22 और डेंटल सर्जन की 22 OMR शीट्स तक सीमित कर दिया है, अब मामले जांच कैसे होगी ?
भी पढ़े :- शांति और सद्भावना समिति ने कंगना को भेजा समन, रनौत ने सिखों को कहा- खालिस्तानी आतंकवादी





























































