प्रधानमंत्री मोदी ने नोएडा में रखी 5वें अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की आधारशिला, दिल्ली हवाई यातायात को मिलेगी राहत

  • माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के जेवर में नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की आधारशिला रखी है, यहां एक साथ 178 विमान खड़े हो सकेंगे। 
  • इस हवाई अड्डे के बनने के बाद दिल्ली हवाई अड्डे का हवाई यातायात का भार कम हो जाएगा, अनुमानित एक लाख से अधिक लोगों को इससे रोजगार मिलेगा। 
  • नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा यूपी का 5वां हवाई अड्डा होगा, जिसे 34,000 करोड़ रुपये के अनुमानित निवेश से विकसित किया जा रहा है।
  • दिल्ली और वाराणसी के बीच प्रस्तावित 800 किलोमीटर लंबी हाई स्पीड रेल लाइन का नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक स्टेशन भी होगा। 
  • नोएडा इंटरनेशन एयरपोर्ट निर्यात के बहुत बड़े केंद्र को अंतरराष्ट्रीय बाज़ारों से सीधे जोड़ेगा, यहां के किसान फल, सब्ज़ी, मछली जैसी वस्तुओं को सीधे निर्यात कर पाएंगे।  


    यह भी पढ़े :- शांति और सद्भावना समिति ने कंगना को भेजा समन, रनौत ने सिखों को कहा- खालिस्तानी आतंकवादी

More videos

See All