Twitter

RSS नेता दत्तात्रेय बोले - दक्षिणपंथी नहीं है हम, हमारे कई विचार वामपंथी विचारों की तरह

  • राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नेता राम माधव द्वारा लिखी किताब 'द हिन्दुत्व पाराडाइम' के विमोचन में पहुंचे आरएसएस सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबले ने अहम बयान दिया है.
  • होसबले ने कहा - मैं संघ से हूं, हमने संघ के प्रशिक्षण शिविरों में कभी भी कार्यकर्ताओं से नहीं कहा कि हम दक्षिणपंथी हैं, हमारे तमाम विचार वामपंथी विचारों की तरह हैं.
  • दत्तात्रेय ने कहा, भारतीय परंपरा में कोई भी पूर्ण विराम नहीं है, दाएं बाएं कहना राजनीति के लिए उपयुक्त है लेकिन पश्चिम और पूर्व ऐसा नहीं है.
  • उन्होंने दावा किया कि दुनिया बाई ओर चली गई थी या जाने के लिए मजबूर किया गया, आज दुनिया दाई ओर बढ़ रही है इसलिए यह केंद्र में है.
  • राम माधव की किताब पर चुटकी लेते हुए कहा- किताब के शीर्षक में भी हिन्दुत्व है, लोग पहले इस शब्द के प्रयोग से बचते थे.
     यह भी पढ़ें - किसान मोर्चा ने योगेंद्र यादव को किया सस्पेंड, क्या मृत भाजपा कार्यकर्ता के घर जाना बनी वजह?

More videos

See All