कैथल मंडी में किसानों ने लगाया ताला, धान की आवक पर पड़ा असर

  • हरियाणा के कैथल में अनाज मंडी गांव बाबा लदाना में बने मार्केट कमेटी के कार्यालय पर किसानों ने ताला लगा कर अपना विऱोध जताया। 
  • किसानों ने आरोप में कहा कि धान की फ़सल में नमी बता कर और हैफेड के अधिकारी बोली नहीं कर, सब किसानों को परेशान कर रहे है और फसल खुले में पड़ी है, इसे हमें भारी नुकसान हो सकता है। 
  • किसानों ने आरोप में कहा कि धान की फ़सल में नमी बता कर और हैफेड के अधिकारी बोली नहीं कर, सब किसानों को परेशान कर रहे है। 
  • सतवीर राविश कैथल मंडी सचिव ने बताया कि ताले लगाने की जानकारी नहीं है। सभी मंडीओ में धान की खरीद का काम चल रहा है, जो इस मार्केट कमेटी के अंदर आती है।  
  • हर दिन मंडी में किसान अपनी फसलों को लेकर आते है और खरीद नहीं होने पर अधिकारिओ को भी बताया जाता है पर कोई समाधान नहीं मिला इन बहानों के सिवाए। 


    यह भी पढ़े :- ट्रक और अर्टिगा गाड़ी का एक्सीडेंट हुआ, मौक़े पर 8 परिजनों की हुई मौत

More videos

See All