PMO इंडिया ने देश वासियों का जताया आभार, कहा- Vocal for Local से भारत में बनी चीज खरीदना

  • PM नरेंद्र मोदी ने इस दिवाली पर मेड इन इंडिया सामान बनाने और खरीदने की बात अपने भाषण में कहीं है, उन्होंने कहा कि देश में रोज़गार बढ़े और देश का नागरिक आत्मनिर्भर बने। 
  • कोविड-19 महामारी को रोकने के लिए देश ने 1 बिलियन वैक्सीन लगाने का लक्ष्य पूरा कर लिया इसके लिए देशवासियों के प्रति आभार जताया है। 
  • भारत दूसरे देशों के सामने एक मिसाल बनकर उभरा है, कोविड-19 के लिए वैक्सीन बनाकर दिखाई और मेड इन इंडिया के तहत Vocal for Local पर जोर दिया है। 
  • भारतीय कंपनियों में ना सिर्फ उल्लेखनीय निवेश आ रहा है इससे युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर भी बन रहे है और देश विकसित होने के पथ पर अग्रसर है। 
  • PMO इंडिया ने ट्वीट किया है 'कवच कितना ही उत्तम हो, कवच कितना ही आधुनिक हो, कवच से सुरक्षा की पूरी गारंटी हो, तो भी, जब तक युद्ध चल रहा है, हथियार नहीं डाले जाते। मेरा आग्रह है कि हमें अपने त्योहारों को पूरी सतर्कता के साथ ही मनाना है'। 


यह भी पढ़े :- PM मोदी ने किया हरियाणा में उद्घाटन, हुई हरियाणा सरकार की जमकर तारीफ़