मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा कृषि क़ानून पर केंद्र सरकार को पीछे आना होगा, किसान नहीं मानेंगे

  • कृषि क़ानून को लेकर देश के किसान पिछले एक वर्ष से आंदोलन कर रहे है, इस साल जनवरी के बाद से किसान नेताओं और केंद्र सरकार के बीच आंदोलन ख़त्म करने को लेकर बातचीत भी नहीं हुई है.
  • सत्यपाल मलिक ने कहा "प्रधानमंत्री का रुख़ पूरे मसले पर सकारात्मक ही रहा है. उन्होंने संसद में भी कहा है एमएसपी था, है और रहेगा. बिना एमएसपी पर क़ानून के ये आंदोलन ख़त्म नहीं होगा."
  • इसी साल मार्च के महीने में भी उन्होंने किसानों के हक़ की बात की थी और छह महीने बाद दोबारा किसानों के लिए एमएसपी क़ानून की बात की.
  • उन्होंने ये भी कहा, "मेरे हिसाब से केंद्र सरकार मान जाएगी. एक समझदारी विकसित करनी होगी. केंद्र सरकार को ही इसमें मानना होगा. क्योंकि किसान तो बर्बाद हो जाएगा, अगर ये (एमएसपी) नहीं होगा."
  • सत्यपाल मलिक ने किसानों के पक्ष में खुल कर बात रखी. हालाँकि इस आंदोलन से बीजेपी को उत्तर प्रदेश में कितना नुक़सान होगा, इस सवाल का जवाब उन्होंने नहीं दिया.

    ये भी पढ़ें - अमरिंदर सिंह बनाएंगे नई पार्टी, कहा- किसान आंदोलन का हल निकला तो भाजपा से गठबंधन संभव

More videos

See All