राबर्ट्सगंज लोकसभा सांसद का वीडियो हुआ वायरल, की गई जातिगत टिप्पणी

  • सोनभद्र के राबर्ट्सगंज लोकसभा सांसद पकौड़ी लाल कोल के बोल बिगड़ते दिखाई दिए।  
  • रॉबर्ट्सगंज सांसद पकौड़ी लाल  कोल का गाली देते हुए और डायनामाईट से उडा देने का वीडियो वायरल हुआ। 
  • भाषण के दौरान चुनाव में एक वोट से हारने के बाद ब्राह्मण, ठाकुरों को गाली देकर संबोधित किया। 
  • पकौड़ी लाल कोल अपना दल पार्टी के टिकट पर चुनाव जीतकर दूसरी बार सांसद बने है।
  • पहली बार सपा के टिकट पर चुनाव जीतकर संसद पहुँचे थे और बसपा से विधायक भी रह चुके है। 
     
यह भी पढ़े :- शव शेड से झूलता मिला, पुरे गांव में मचा हड़कंप