Get Premium
मध्य प्रदेश : भाजपा विधायक का विवादित बयान, कहा- 'चादर और फादर' से दूर रहो हिन्दुओं
- मध्य प्रदेश के भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने एकबार फिर से विवादित बयान देते हुए हिन्दुओं को चादर और फादर से दूर रहने की सलाह दी है.
- भोपाल की कोलार सीट से विधायक रामेश्वर शर्मा दशहरा उत्सव समिति के कार्यक्रम में गए थे, जहां मुस्लिमों और ईसाईयों को लेकर विवादित बाते कही.
- रामेश्वर ने कहा- ये पीर बाबा तुम्हारे मंदिर जाने में बाधा हैं, पीर को पूजने वालों से कह दो कि तुम जमीन में दफन करने पर भरोसा करते हो हम जलाने वाले पर भरोसा करते हैं.
- इसके पहले रामेश्वर ने जोधाबाई और अकबर को लेकर कहा था कि उनके बीच प्रेम नहीं था बल्कि सत्ता के लिए बेटी को दांव पर लगा दिया गया.
- हालांकि इस बयान के बाद विवाद बढ़ा तो उन्होंने माफी मांग ली, मुस्लिमों के अलावा उनके निशाने पर दिग्विजय सिंह रहते हैं.
यह भी पढ़ें - संघ के 96वें स्थापना दिवस पर बोले भागवत, समस्याओं से निपटने के लिए हिन्दुओं को एकजुट होने की जरूरत