हरियाणा में DAP का स्टॉक कम, किसान मोर्चा ने कहा -'अन्नदाता को बाजार में खाद मिलने की जगह लाठियां मिल रही'

  • हरियाणा में कई जिलों में अब ख़रीफ़ की फसलों की कटाई के साथ ही रबी की फसलों की बिजाई शुरु हो चुकी है। 
  • हरियाणा में रबी की फ़सल के लिए DAP खाद की औसत 3 लाख मीट्रिक टन की जरूरत पड़ती है पर स्टॉक में तो सिर्फ़ 40 हज़ार मीट्रिक टन ही है। 
  • किसानों को कम खाद मिलने कारण इस बार फसलों की ज्यादा बिजाई क्षेत्र नहीं होगा, और कम खाद से उचित पैदावार भी किसानों को प्राप्त नहीं होगी। 
  • नरेंद्र सिंह तोमर का  ट्वीट भी आया है 'देश के किसानों के हित में "DAP" खाद पर सब्सिडी को 1212 रूपए से बढ़ाकर 1662 रूपए प्रति बोरी किया गया। अंतरराष्ट्रीय मूल्यों में अत्यधिक वृद्धि होने के बावजूद भी किसानों को DAP की एक बोरी 1,200 रुपये में ही मिलेगी।'
  • किसान DAP लेने आए तो पुलिस ने लाठियां बरसाई गई, इस पर 'किसान एकता मोर्चा' ने एक वीडियो साझा किया है जिसमें लिखा - 'मंत्री जी ये बोरियां शायद ट्विटर पर ही बाटेंगे। क्योंकि किसानों को बाजार में खाद मिलने की जगह लाठियां मिल रही है।'

            यह भी पढ़े :- मनोहर लाल खट्टर के दौरे पर भड़के किसान, बोले - पहले ही कहा था गोहाना में CM का दौरा नहीं होगा 

More videos

See All