शारीरिक विकलांगता को देखते हुए किया लघु सचिवालय का विस्तार, उभरी लिपि से दफ्तर खोजने में होगी आसानी

  • हरियाणा के जिला हिसार लघु सचिवालय का विस्तार सुगम्य भारत योजना के तहत लोक निर्माण विभाग द्वारा किया जा रहा है। 
  • लघु सचिवालय में नेत्रहीन और विकलांग लोगों को अपने कामों को लेकर अलग अलग ऑफिस कमरे को लेकर काफी तकलीफ़ उठानी पड़ती थीं। 
  • इस असुविधा को ध्यान में रखते हुए हरियाणा सरकार ने अंधों और विकलांगों के द्वारा पीले रंग की पढ़ पाने योग्य उभरी हुई टाइलों का प्रयोग किया जा रहा है। 
  • उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले समय के निर्माण कार्यों में इन टाइलों का प्रयोग किया जायेगा, ताकि लोगों को अपने उचित स्थान पर में आसानी हो। 
  • इस दफ्तर में सुविधा के अनुसार सीढ़ियों के साथ ग्रिल और ऑफिस का नक्सा भी बनाया गया है ताकि किसी को ज्यादा देर घूमना न पड़े और काम जल्दी हो जाये।  

           यह भी पढ़े :- लखीमपुर हिंसा को लेकर आज राष्ट्रपति से मिलेंगे राहुल गांधी, कांग्रेस के कई और नेता होंगे साथ