लखीमपुर हिंसा : 2:36 से 3:30 के बीच कहां था आशीष मिश्रा? पुलिस पूछताछ में नहीं दे पाया जवाब

  • लखीमपुर हिंसा को लेकर सियासत जारी है, शनिवार को केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने अपना पक्ष लेकर पेश हुए.
  • पूछताछ में डीआईजी उपेंद्र अग्रवाल और जिले के एसडीएम शामिल हुए, आशीष ने अपने बचाव में वीडियो और फोटो सबूत पेश किए.
  • लेकिन वह 2:36 से 3:30 के बीच में कहा था इसका जवाब नहीं  पाया, दरअसल इसी दौरान तिकोनिया तिराहे पर किसानों को कुुचला गया था.
  • घटना के दौरान वहां मौजूद किसानों ने बताया कि गाड़ी मंत्री का बेटा आशीष ही चला रहा था, वह फायरिंग करते हुए भाग गया.
  • बता दें कि मृतकों के परिवार से विपक्ष के सभी नेताओं ने मुलाकात की, लेकिन भाजपा के किसी भी नेता ने किसी मृतक परिवार से मुलाकात नहीं की.
     यह भी पढ़ें - लखीमपुर में जहां कुचले गए किसान वहां 12 को होगी अरदास, पोस्टर देख बढ़ी प्रशासन की मुश्किल

More videos

See All