Twitter

किसानों के साथ भाजपा सांसद वरुण गांधी, कहा- अन्याय के खिलाफ उठाता रहूंगा हमेशा आवाज

  • मोदी सरकार द्वारा पारित नए कृषि कानून को लेकर न सिर्फ विपक्ष बल्कि भाजपा के भी कई सांसद एवं विधायक दबी आवाज में विरोध कर रहे हैं.
  • भाजपा सांसद वरुण गांधी तीन दिवसीय दौरे पर पीलीभीत पहुंचे और कहा- मैं किसी के भी साथ अन्याय होते नहीं देख सकता.
  • बड़ेपुरा में लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने अन्ना आंदोलन को याद किया और कहा- मैं अकेला सांसद था जो उस आंदोलन में जाकर बैठ गया.
  • किसानों के धरने को लेकर उन्होंने सीएम योगी को चिट्ठी भी लिखा है, उसमें गन्ने के समर्थन मूल्य एवं गेंहू-धान की फसल पर बोनस देने की मांग की.
  • गौरतलब है कि वरुण पिछले दिनों भी सरकार से किसानों से दोबारा बात करने की अपील कर चुके हैं, उन्होंने किसानों को अपना ही खून बताया.
     यह भी पढ़ें - अडानी के मुंद्रा पोर्ट पर मिली हिरोइन पर हमलावर कांग्रेस, कहा- क्या सो रही हैं जांच एजेंसियां

More videos

See All