
राम पर सियासत! मांझी बोले- हम रामायण को सच नहीं मानते, भाजपा बोली- फिर नाम के बीच राम क्यों?
- बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने रामायण और राम को लेकर विवादित बयान दिया तो भाजपा ने उन्हें ही कटघरे में खड़ा कर दिया.
- दरअसल मांझी ने कहा था रामायण की कहानी को मैं सत्य नहीं मानता, अगर कोई कहे कि राम महापुरुष थे तो मैं ये भी नहीं मानता.
- भाजपा विधायक हरी भूषण ठाकुर बचौल ने पलटवार करते हुए कहा- फिर आपके नाम में राम क्यों है, आपका नाम जीतन राक्षस मांझी क्यों नहीं है.
- भाजपा विधायक ने आरोप लगाया कि वोट के लिए मांझी सेक्युलर बन रहे हैं, आगे कहा- क्या वह सबरी मैया के अस्तित्व पर भी सवाल खड़ा करेंगे.
- बिहार सरकार के मंत्री नितिन नबीन ने भी हमला करते हुए कहा- राजनीतिक रोटियां सेंकने के लिए लोग श्रीराम के अस्तित्व पर सवाल खड़ा कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें - यूपी : मंदिर परिसर में लगे पेड़ को लेकर विवाद, ग्रामीण की हत्या, साधु को जमकर पीटा





























































