भाजपा विधायक ने अलापा जमीन जिहाद का राग, कहा- पड़ोसी बनते ही हिन्दुओं से लड़ते हैं मुस्लिम
- लव जिहाद, नौकरी जिहाद जैसे तमाम मामलों के बाद राजस्थान के भाजपा विधायक कन्हैया लाल ने जमीन जिहाद का मामला उठाया है.
- टोंक के मालपुर सीट से विधायक कन्हैया लाल ने कहा- मालपुर 70 सालों से सांप्रदायिक घटनाएं देख रहा है, 100 से अधिक लोग मर चुके हैं.
- उन्होंने कहा- मुस्लिम समुदाय एक अभियान के तहत हिन्दू बाहुल्य इलाके की जमीन ऊंची दरों पर खरीदते हैं और पड़ोसी हिन्दुओं से लड़ते हैं.
- विधायक ने दावा किया कि मुस्लिम युवकों के अश्लील इशारों और झगड़ालू प्रवृत्ति के कारण 600 से हिन्दू पलायन कर चुके हैं.
- वहीं स्थानीय लोगों की मानें तो ऐसा कुछ नहीं है, नेता अपनी राजनीति को चमकाने के लिए हिन्दू-मुस्लिम में बांट रहे हैं, जो विवाद भी हैं उसमें सांप्रदायिक एंगल नहीं है.
यह भी पढ़ें - हिन्दू युवा वाहिनी प्रभारी योगी देवनाथ पर लड़की बनकर फॉलोवर बढ़ाने का आरोप