सोशल मीडिया पर 'पॉपुलर' तो ही मिलेगा बसपा का टिकट! पार्टी चेक कर रही नेताओं का एक्सपीरियंस 

  • उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी बसपा इस वक्त पार्टी प्रत्याशियों के सोशल मीडिया बैकग्राउंड को चेक कर रही है.
  • बसपा से चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों को सोशल मीडिया एक्सपीरियंस बताना होगा, मायावती के लिटरेचर को लेकर क्या काम किया वो भी बताना होगा.
  • पार्टी ने हाथी के सिंबल पर चुनाव लड़ने के इच्छुक नेताओं के लिए अभी से आवेदन पत्र जारी कर दिया है, उसमें इसबार सोशल मीडिया भी जोड़ा गया है.
  • दरअसल पार्टी नेता की पॉपुलरिटी और बाबा साहेब के बारे में उसके अध्ययन को जानना चाहती है, वह पार्टी की नीतियों को जानना चाहती है.
  • ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि पार्टी प्रमुख मायावती सोशल मीडिया पर सक्रिय हो चुकी हैं, दो साल पहले वह सोशल मीडिया पर नहीं थी.
     यह भी पढ़ें - हिन्दू युवा वाहिनी प्रभारी योगी देवनाथ पर लड़की बनकर फॉलोवर बढ़ाने का आरोप

More videos

See All