Get Premium
पान मसाला का एड किया तो ट्रोल हो गए अमिताभ बच्चन, सफाई में कहा- इसके लिए पैसे मिलते हैं
- बॉलीवुड के महानायक कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन इन दिनों एक पान मसाला का एड करने के कारण ट्रोल हो रहे हैं, इसबार उन्होंने जवाब दिया है.
- ट्विटर और फेसबुक पर लगातार सक्रिय रहने वाले अमिताभ ने समय से जुड़ी एक पोस्ट की तो एक विजय कल्ला नाम के यूजर ने सवाल पूछ लिए.
- विजय कल्ला ने लिखा - क्या जरूरत है आपको पान मसाले का विज्ञापन करने की, फिर क्या फर्क है आपमें और इन टटपुंजियों में.
- इसपर अमिताभ ने जवाब देते हुए लिखा- मान्यवर क्षमा प्रार्थी हूं, किसी भी व्यावसाय में यदि किसी का भला हो रहा है तो ये नहीं सोचना चाहिए कि हम क्यों जुड़ रहे हैं.
- उन्होंने आगे लिखा - इसका एड करने से हमें धनराशि मिलती है, लेकिन उनका भी भला होता है जो इस उद्योग में लगे हुए हैं.यह भी पढ़ें - गोमांस तस्करी मामले में गिरफ्तार युवक की हिरासत में मौत, पुलिस पर हत्या का आरोप