AAP पार्टी को ED का नोटिस, राघव बोले- मोदी जी की पसंदीदा एजेंसी ने 'लव लेटर भेजा है

  • आगामी वर्ष पांच राज्यों में होने वाले चुनाव को लेकर सियासी पारा चढ़ा हुआ है, इसी बीच आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव पंकज गुप्ता को ईडी का नोटिस मिला है.
  • मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में मिले नोटिस को लेकर आप विधायक राघव चड्ढा ने कहा मोदी सरकार की फेवरेट एजेंसी से लव लेटर मिला है.
  • दरअसल ये नोटिस विदेशी चंदे से जुड़ा हुआ है, बताया जा रहा कि पार्टी के राष्ट्रीय सचिव पंकज गुप्ता पंजाब के विधायक सुखपाल सिंह खैरा के साथ अमेरिका गए थे.
  • पंकज गुप्ता ने वहां चंदे के रूप में डॉलर इकट्ठा किए, इसी मामले में पूछताछ के लिए २२ सितंबर को उन्हें तलब किया गया है.
  • राघव ने कहा- भाजपा जब हमें राजनीतिक तौर पर खत्म नहीं कर पाई तो बदनाम करने की कोशिश कर रही है, लेकिन इसमें भी यह कामयाब नहीं हो पाएंगे.
     यह भी पढ़ें - पत्रकारों ने पूछा - आपको क्यों नहीं बनाया सीएम? जवाब देते हुए रो पड़े नितिन पटेल