मुस्लिमों और हिन्दुओं के पूर्वज एक थे, सभी भारतीय हिन्दू - मोहन भागवत
- राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने हिन्दू और मुस्लिमों के पूर्वजों को एक बताकर सियासी बयानबाजी को बढ़ा दिया है.
- सोमवार को मुंबई में राष्ट्र प्रथम-राष्ट्र सर्वोपरि विषय पर आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए उन्होंने कहा- अंग्रेजों ने मुस्लिमों को अलग रास्ते पर जाने के लिए कहा था.
- भागवत ने कहा- अंग्रेजों ने मुस्लिमों के दिमाग में डर पैदा किया कि आप भारत में कभी भी नहीं रह पाएंगे क्योंकि वहां हिन्दू बहुसंख्यक हैं.
- उन्होंने कहा- जब से इस्लाम आया तब से मुस्लिम यहीं हैं, आजादी के वक्त बंटवारा हुआ फिर भी वह यहीं रहे, मुस्लिमों को भारत में डरने की जरूरत नहीं है.
- संघ प्रमुख ने कहा- हिन्दू हमेशा सभी की भलाई पर जोर देता है, इसलिए दूसरे के मत का भी सम्मान करता है, हमारी मातृभूमि में एकता ही आधार है.
यह भी पढ़ें - योगी सरकार की तुलना राक्षस से करने पर पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी के खिलाफ राजद्रोह का केस दर्ज