Twitter

MP में जनसंख्या कानून के लागू होते ही अयोग्य हो जाएंगे 38 फीसदी मंत्री, क्या इसीलिए बच रही सरकार?

  • यूपी-असम में जनसंख्या कानून के आने के बाद एमपी में भी कई मंत्री इसकी पैरवी करने लगे हैं लेकिन अगर लागू होता है तो भाजपा को ही नुकसान होगा.
  • एमपी में कुल 227 विधायकों में 39 फीसदी ऐसे हैं जिनकी दो से अधिक संतान हैं, वहीं 38 फीसदी मंत्री ऐसे हैं जिनके पास दो से अधिक बच्चे हैं.
  • भाजपा के 49 विधायकों के तीन, 14 विधायकों के चार, 3 मंत्रियों के पांच और पार्टी के ही विधायक राम लल्लू वैश्य के नौ बच्चे हैं.
  • दिग्विजय सिंह ने सीएम रहते हुए 2000 में दो बच्चों का नियम बनाया था, हाईकोर्ट से पहले चुनौती मिली और बाद में 2005 में भाजपा ने इसे वापस ले लिया था.
  • कांग्रेस पूछ रही कि जब एकबार वापस ले लिया तो फिर अब किस मुंह से जनसंख्या नियंत्रण की बात करते हो, हालांकि कांग्रेस नेताओं ने भी इसे जरूरी बताया है.
     यह भी पढ़ें - पेगासस जासूसी कांड: विदेशी मीडिया ने नहीं मोदी के काम ने भारत की छवि खराब की- रवीश कुमार 

More videos

See All