पेगासस जासूसी कांड! टारगेट लिस्ट में वैज्ञानिक गगनदीप का भी नाम, बोलीं- मैं कुछ विवादित नहीं किया 

  • भारतीय नेताओं, पत्रकारों और कारोबारियों के फोन हैकिंग का एक बड़ा मुद्दा सामने आया है, हालांकि सरकार ने इस बात से इनकार किया है। 
  • पेगासस स्पाईवेयर द्वारा लगभग 300 भारतीयों के फोन टैप होने की बात कही जा रही है, इस लिस्ट में वायरोलॉजिस्ट गगनदीप कांग का भी नामहै। 
  • इस मुद्दे पर उन्होंने कहा कि मुझे बिल्कुल भी अंदाजा नहीं है कि कोई यह क्यों जानना चाहेगा कि मैं क्या करती हूं। 
  • उन्होंने कहा- हो सकता है कि इसका संबंध साल 2018 में उनकी तरफ से निपाह वायरस के लिए ज्यादा से ज्यादा वैक्सीन सहयोग जुटाने से जुड़ा हो। 
  • कांग ने कहा- मुझे नहीं पता यह चिंता का विषय है या नहीं, मैं कुछ भी विवादित नहीं करती, मैं एक क्लीनिकल साइंटिस्ट हूं। 
यह भी पढ़े: पेट्रोल-डीजल को GST के दायरे में लाने की कोई योजना नहीं- फिर बोली सरकार, आखिर क्या है मंशा?

More videos

See All